Friday, Mar 29 2024 | Time 11:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भारी हिमपात से यातायात तथा दूर संचार सेवा ठप

भारी हिमपात से यातायात तथा दूर संचार सेवा ठप

शिमला ,22जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारी हिमपात होने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तथा सड़कें ,बिजली और संचार सेवा प्रभावित हुयी ।

पर्यटन स्थल शिमला ,कुफरी ,नारकंडा ,मनाली और डलहौजी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली तथा जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात से आम जनजीवन ठहर सा गया ।निचले इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई जिससे खुश्क मौसम पर ब्रेक लग गया ।मशोबरा ,फागू ,ठियोग ,खड़ापत्थर और खिरकी में बर्फ के कारण फिसलन बढ़ने से वाहन नहीं चले ।कुफरी ,मनाली तथा नारकंडा में रिेकार्ड 45 से 55 सेमी तक बर्फ गिरी ।

हिमपात का लुत्फ उठाने पिछले दिनों हिमाचल पहुंचे पर्यटकों की बांछे खिल गयीं और खूब आनंद लिया ।हिमपात के कारण कई सडकें बंद रहीं तथा कुछ पर यातायात अन्य रास्ते से चलाया गया ।

मौसम कार्यालय के अनुसार अगले चौबीस घंटों में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं ।जनजातीय किन्नौर ,लाहुल स्पीति और चंबा जिले के दूर दराज के इलाकों में भारी हिमपात होने से सड़कें बिजली आैर संचार सेवायें ठप हो गयीं ।

शिमला में 41 सेमी ,डलहौजी 15 सेमी ,मनाली 18 सेमी ,कुफरी 58 सेमी सांगला 30 सेमी ,कोठी 20 सेमी ,कल्पा 15 सेमी ,सलोनी छह सेमी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में औसत से भारी हिमपात हुआ ।

संपादक पूर्व प्रेषित से जोड़ लें ।

image