Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में डीजीपी के नेतृत्व में निकाली हेलमेट जागरुकता रैली

लखनऊ में डीजीपी के नेतृत्व में निकाली हेलमेट जागरुकता रैली

लखनऊ, 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने रविवार को यहां हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट रैली का नेतृत्व किया।

श्री सिंह ने हेलमेट जागरूकता के लिए पुलिस साइकिल रैली का नेतृत्व किया गया। इस रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों, विशेष कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के प्रति संवदेनशील एवं जागरूक बनाना है।

यह जागरूकता रैली लखनऊ स्थित 1090 चौराहे से प्रारम्भ होकर लोहिया पार्क, अम्बेडकर उद्यान चौराहा, ताज होटल के सामने से वापस 1090 चौराहा होते हुये गोल्फ क्लब,बन्दरिया बाग चौराहा,आरडीएसओ चैराहा तथा हजरतगंज चैराहा होते हुये लगभग 09 किलोमीटर दूरी तय कर लालबाग पहुंचकर समाप्त हुयी।

उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना जोखिम भरा रहता है। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की। इस रैली में जनमानस ने भी सक्रियता दिखाते हुये बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली में अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ सहित समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने भाग लिया।

त्यागी

वार्ता

image