Friday, Mar 29 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत ने जलाशयों पर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

हेमंत ने जलाशयों पर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

रांची, 06 जून (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची जिले में जलाशयों पर हुए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को जलाशयों के निकट अतिक्रमण चिन्हित कर जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त श्री रे अधिकारियों के साथ गेतलसूद डैम पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर डैम के जलस्तर की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी (ओरमांझी) एवं अंचलाधिकारी (अनगड़ा) को डैम के रख-रखाव संबंधी समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने गेतलसूद डैम का मुआयना करने के बाद रुक्का डैम का भी दौरा किया। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्य पर 15 दिनों के अंदर अनगड़ा और ओरमांझी अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

सतीश

वार्ता

image