Friday, Mar 29 2024 | Time 08:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोयला ब्लॉक नीलामी के विरोध में हेमंत सरकार का अदालत जाना समझ से परे : बाबूलाल

कोयला ब्लॉक नीलामी के विरोध में हेमंत सरकार का अदालत जाना समझ से परे : बाबूलाल

रांची, 22 जून (वार्ता) झारखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोयला ब्लॉक नीलामी के फैसले के खिलाफ राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के सर्वोच्च न्यायालय जाने के निर्णय को बचकाना करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते देश की खनिज संपदा को कोई लूट नहीं सकता।

श्री मरांडी ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार का कोयला ब्लॉक खनन की नीलामी का फैसला ऐतिहासिक है, जिससे झारखंड को सर्वाधिक लाभ होगा। लेकिन, राज्य की हेमंत सरकार निर्णय का स्वागत करने के बजाय विरोध में सर्वोच्च न्यायालय जा रही है, यह बात समझ से परे है।

भाजपा नेता ने कहा कि देश मे कोयले का अकूत भंडार है। भारत इस क्षेत्र में दुनिया में चौथा स्थान रखता है, इसके बाजवूद हम विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला आयातक भी हैं जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा भंडार की खपत होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश में कोयले का उत्पादन बढ़ाकर आयात को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे झारखंड को बड़ा फायदा होगा लेकिन हेमंत सरकार विकास में बाधा बन रही है।

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image