Friday, Mar 29 2024 | Time 15:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंगे हेमंत

झारखंड के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंगे हेमंत

दुमका 05 जनवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के त्वरित विकास से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग के लिए अगले कुछ दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

श्री सोरेन ने आज यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिलने का प्रयास किया था लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण वे उनसे नहीं मिल सके। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से भी उनके मिलने को लेकर सम्पर्क साधा गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएमओ से 06 जनवरी को प्रधानमंत्री से मिलने का समय दिये जाने की सूचना मिली है लेकिन छह जनवरी से राज्य विधानसभा का सत्र आहूत होने की वजह से वे इस तिथि को प्रधानमंत्री से नहीं मिल पा रहे है। उन्होंने बताया कि अगले 10, 11 या 12 जनवरी को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इन तीन दिनों के भीतर प्रधानमंत्री से मिलने के प्रयास किया जाएगा।

सं सूरज

वार्ता

image