Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक मैदान में उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह पर जतायी चिंता

उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक मैदान में उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह पर जतायी चिंता

मुंबई 27 नवंबर (वार्ता) शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय ने शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक मैदानों में इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित नहीं किये जाने चाहिए।

‘वेकम ट्रस्ट’ नामक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एस. सी. धर्माधिकारी तथा आर. आई. चग्ला की पीठ ने कहा कि सभी लोग इस तरह के समारोहों के आयोजन के लिए मैदान का इस्तेमाल करना चाहेंगे। श्री ठाकरे गुरुवार शाम मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

न्यायालय ने कहा, “हम गुरुवार को आयोजित होने वाले समारोह के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। हम लोग सिर्फ दुआ कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। इस आयोजन के बाद सभी लोग इस तरह के कार्यक्रमों के लिए मैदानों का इस्तेमाल करना चाहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने 2010 में इस क्षेत्र को ‘साइलेंस जोन’ घोषित किया था।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image