Friday, Mar 29 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
राज्य


श्रीनगर में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

श्रीनगर में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

श्रीनगर 09 मई (वार्ता) केन्द्रशासित जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को होने जा रही महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक में शीर्ष सुरक्षा अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे। बैठक में आगामी जी-20 के आयोजन , अमरनाथ यात्रा, पुंछ और राजौरी में हाल के हमलों के अलावा आतंकवाद और कानून व्यवस्था की स्थिति सहित अन्य सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की जाएगी।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैठक में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अलावा विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में विभन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होने वाले जी-20 कार्यक्रमों और अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम देने के लिए अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब भारत की अध्यक्षता में श्रीनगर में जी-20 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहले ही कहा है कि यह आयोजन केन्द्रशासित प्रदेश की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने और प्रदेश के लिए पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का एक अच्छा अवसर है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में जी-20 आयोजनों के लिए सुरक्षा योजना के अलावा आज की बैठक अमरनाथ यात्रा की योजना भी तैयार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड ने पहले ही सुरक्षा योजना तैयार कर ली है और बैठक में उसका पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया जाएगा। तैयार योजना के मुताबिक झीलों और नदियों को मारकोस को सौंप दिया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के साथ तैनात किया जाएगा ताकि जी-20 आयोजनों के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा कवर किया जा सके। जी-20 का आयोजन प्रसिद्ध डल झील के तट पर स्थित शेर-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि आज की बैठक राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देगी और जी-20 कार्यक्रम को बाधित करने के लिए आतंकवादियों द्वारा किसी भी संभावित हमले/हड़ताल को विफल करने के लिए जवाबी रणनीति बनायी जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमा ने हाल ही में कहा था कि सुरक्षा ग्रिड ने ग्रेनेड हमलों के अलावा ड्रोन हमलों, वाहन जनित आईईडी और फिदायीन हमलों सहित आतंकवादियों के सभी संभावित प्रयासों को विफल करने की रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि बैठक में पुंछ और राजौरी में हाल के हमलों पर भी चर्चा होगी, जिसमें पांच पैरा-ट्रूपर्स सहित दस सैनिक शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि श्रीनगर में जी-20 आयोजनों से पहले ही केन्द्रशासित प्रदेश में सुरक्षा ग्रिड को पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है।

उप्रेती अशोक

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image