Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू कश्मीर में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल , सिन्हा ने माेदी , शाह का जताया आभार

जम्मू कश्मीर में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल , सिन्हा ने माेदी , शाह का जताया आभार

श्रीनगर 06 फरवरी(वार्ता) केंद्रशासित जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्प्रभावी किये जाने के बाद निलंबित हाईस्पीड 4जी इंटरनेट सेवा 551 दिनों के बाद शुक्रवार को आधी रात से बहाल कर दी गयी।

प्रदेश के मुख्य सचिव(उर्जा एवं सूचना) रोहित कंसल ने कल शाम अपने ट्वीट कर कहा, “ जम्मू कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही है।”

बाद में मध्यरात्रि 24.00 बजे हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी और इसी के साथ लंबे समय से 2जी इंटरनेट के कारण समस्याओं से जूझ रहे ऑनलाइन पेशेवर वर्ग और अध्ययनरत छात्रों को राहत मिल गयी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है। श्री सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को हमारे अनुरोध पर विचार करने तथा केंद्रशासित जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा की बहाली के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। यह कदम लोगों, विशेषकर युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जनता को देर से सही बेहतरी के लिए बधाई दी।

श्री अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा, “ 4जी मुबारक। अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोगों को 4जी मोबाइल डाटा मिलेगा। देर से सही बेहतरी।”

टंडन

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image