Friday, Mar 29 2024 | Time 02:48 Hrs(IST)
image
खेल


स्पेन की विश्वकप टीम में हाईप्रोफाइल चेहरे बाहर

स्पेन की विश्वकप टीम में हाईप्रोफाइल चेहरे बाहर

बार्सिलोना, 21 मई (वार्ता) स्पेन के कोच जुलेन लोपेतेगुई ने रूस में अगले महीने से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप के लिये अपनी 23 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें युवा और अनुभवी चेहरों का संयोजन तो है लेकिन कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

चेल्सी स्ट्राइकर एल्वारो मोराता को इंग्लैंड में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विश्वकप टीम से बाहर कर दिया गया है तो उनके टीम साथी मार्कस अलोंसो भी बाहर हैं जबकि अार्सेनल के नाचो मोनरियल को लेफ्ट बैक जोर्डी एल्बा की जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

स्पेनिश कोच लोपेतेगुई ने अपनी विश्वकप टीम में एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो कोस्टा, सेल्टा विगो के इयागो एस्पास और वेलेंशिया के रोड्रिगो मोरिनो को तीन सेंटर फारवर्ड के रूप में चुना है, हालांकि ये खिलाड़ी बहुुत अनुभवी नहीं हैं। वर्ष 2014 में ब्राजील में हुये विश्वकप के दौरान निराश करने वाले कोस्टा ने 18 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मात्र सात गोल ही किये हैं।

बार्सिलोना के मिडफील्डर सर्गेई रोबर्टो को भी कोच ने टीम से बाहर रखा है जबकि अनुभवी आंद्रियस इनिएस्ता और कप्तान सर्जियो रामोस अपने चौथे विश्वकप में खेलने उतरेंगे। इस्को, मार्काे एसेंसियो, नाचो फर्नांडिज़, दानी कार्रवाजल और लुकास वाज़कुएज़ वहीं अपने पहले विश्वकप में खेलने उतरेंगे। कोच ने बार्सिलोना के केवल चार खिलाड़ियों को स्पेन की टीम में शामिल किया है जबकि इससे चार वर्ष पहले यह संख्या सात थी।

वर्ष 2010 की विश्व चैंपियन तीन जून को स्विटजरलैंड और नौ जून को ट्यूनीशिया से विश्वकप से पहले दोस्ताना मैच खेलेगी और टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 15 जून को पुर्तगाल के खिलाफ करेगी।

प्रीति

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image