खेलPosted at: Oct 18 2024 8:34PM हिमाचल और रेलवे ने अपने मैच जीते
लखनऊ 18 अक्टूबर (वार्ता) लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेली जा रही सीनियर वुमेन टी20 लीग के शुक्रवार को खेले गये मुकाबलों में रेलवे ने त्रिपुरा को छह विकेट से हरा दिया जबकि हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा के खिलाफ चार विकेट से आसान जीत दर्ज की।
हिमाचल की जीत की नायिका सलामी बल्लेबाज निकिता चौहान (64 नाबाद) बनी जिन्होने क्रीज पर आते ही रनों की बरसात कर दी। दूसरे छोर पर हालांकि उन्हे साथियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और नियमित अंतराल में विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। इसके बावजूद उन्होने अपना हौसला नहीं खोया और 132 रन के विजय लक्ष्य को बौना साबित करते हुये अपनी टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी। निकिता ने 70 मिनट की अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले निकिता ने गेंदबाजी में भी अपने जलवे को दिखाते हुये हरियाणा के दो बल्लेबाजों को चलता किया। हरियाणा की ओर से ओपनर तनिष्का शर्मा (26) सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बनी।
एक अन्य मैच में त्रिपुरा की तमन्ना निगम (77) की तेज पारी पर अन्य बल्लेबाजों के अपेक्षित सहयोग न मिलने से पानी फिर गया। उन्हे अंजली सरवानी ने क्लीन बोल्ड आउट किया। उनके अलावा रेशमा नायक (21) ही दहाई अंक पर अपने निजी स्कोर को ले जाने में सफल रहीं जिसकी बदौलत त्रिपुरा पांच विकेट पर 115 रन बना सका।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे ने एक रणनीति के साथ शुरुआत की जिसके परिणामस्वरुप उन्होने जीत की औपचारिकता को 18वें ओवर में चार विकेट खोकर पूरा कर लिया। इंद्राणी राय (38) रेलवे की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी वहीं प्रतिका रावल ने 26 और हेमा लाठा ने 18 रन बनाये।
प्रदीप
वार्ता