Saturday, Dec 7 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
खेल


हिमाचल और रेलवे ने अपने मैच जीते

हिमाचल और रेलवे ने अपने मैच जीते

लखनऊ 18 अक्टूबर (वार्ता) लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेली जा रही सीनियर वुमेन टी20 लीग के शुक्रवार को खेले गये मुकाबलों में रेलवे ने त्रिपुरा को छह विकेट से हरा दिया जबकि हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा के खिलाफ चार विकेट से आसान जीत दर्ज की।

हिमाचल की जीत की नायिका सलामी बल्लेबाज निकिता चौहान (64 नाबाद) बनी जिन्होने क्रीज पर आते ही रनों की बरसात कर दी। दूसरे छोर पर हालांकि उन्हे साथियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और नियमित अंतराल में विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। इसके बावजूद उन्होने अपना हौसला नहीं खोया और 132 रन के विजय लक्ष्य को बौना साबित करते हुये अपनी टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी। निकिता ने 70 मिनट की अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले निकिता ने गेंदबाजी में भी अपने जलवे को दिखाते हुये हरियाणा के दो बल्लेबाजों को चलता किया। हरियाणा की ओर से ओपनर तनिष्का शर्मा (26) सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बनी।

एक अन्य मैच में त्रिपुरा की तमन्ना निगम (77) की तेज पारी पर अन्य बल्लेबाजों के अपेक्षित सहयोग न मिलने से पानी फिर गया। उन्हे अंजली सरवानी ने क्लीन बोल्ड आउट किया। उनके अलावा रेशमा नायक (21) ही दहाई अंक पर अपने निजी स्कोर को ले जाने में सफल रहीं जिसकी बदौलत त्रिपुरा पांच विकेट पर 115 रन बना सका।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे ने एक रणनीति के साथ शुरुआत की जिसके परिणामस्वरुप उन्होने जीत की औपचारिकता को 18वें ओवर में चार विकेट खोकर पूरा कर लिया। इंद्राणी राय (38) रेलवे की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी वहीं प्रतिका रावल ने 26 और हेमा लाठा ने 18 रन बनाये।

प्रदीप

वार्ता

More News
शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

06 Dec 2024 | 11:16 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को संयुक्त रूप से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को आयोजित होगा।

see more..
अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

06 Dec 2024 | 8:41 PM

शारजाह 06 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी (67) और आयुष म्हात्रे (34) की बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी के दम पर शुक्रवार को एकदिवसीय अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

see more..
image