Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिग बॉस के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध: हिंदू महासभा

बिग बॉस के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध:  हिंदू महासभा

अमृतसर, 09 अक्टूबर (वार्ता) अखिल भारत हिंदू महासभा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर से मांग की है कि कलर्स टीवी पर दिखाए जा रहे रियलटी शो बिग बॉस के प्रसारण पर पाबंदी लगया जाए। महासभा का कहना है कि यह प्रसारण भारतीय संस्कृति के पूर्णतया खिलाफ है और भारतीय संस्कृति की परंपराओं को तहस-नहस करके प्रसारित किया जा रहा है।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया, पंजाब प्रभारी शिव कुमार प्रेम और राज्य महासचिव राजविंदर राजा ने आज यहां एक बयान में कहा कि इस सीरियल में अश्लीलता और फूहड़ता का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रकार के सीरियल को घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है और हमारे देश पारंपरिक, सामजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीआरपी और मुनाफे की लालसा मे बिग बास टीवी चैनल के जरिये देश में सामाजिक समरसता को धूमिल कर रहा है जिसे भारत जैसे देश की विविध संस्कृति वाले देश में कतई अनुमति नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर इस सीरियल पर पाबंदी न लगाई गयी तो इसको लेकर देश भर में रैलियों और प्रदर्शनों की श्रृंखला शुरू कर दी जाएगी।

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image