भारतPosted at: Oct 22 2024 10:36AM हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में शीघ्र शुरू होगा जीई के जेट इंजन का विनिर्माण-जीई एयरोस्पेस
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) विमान के इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस के दक्षिण एशियाई बाजार के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) विक्रम राय ने सोमवार को कहा कि भारतीय कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) जल्दी ही एफ414 जेट इंजन का निर्माण शुरू करेगी।
श्री राय राजधानी में एनडीटीवी ग्लोबल सबमिट 2024 के एक सत्र में बोल रहे थे। ये इंजन भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस के उन्नत संस्करण तेजस मार्क 2 में लगाए जाएंगे। भारत में इनके विनिर्माण और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए भारत और अमेरिका के बीच करार के तहत जीई एयरोस्पेस और एचएएल मिलकर काम करेंगे। जीई इन इंजनों का विनिर्माण कार्य शुरू होने से पहले कुछ बने बनाए इंजन एचएएल को देने वाली है लेकिन आपूर्ति श्रृंखला की कथित बाधाओं के कारण अभी कोई इंजन भारत नहीं पहुंचा है।
उन्होंने भारत के विमान निर्माण उद्योगों को देश में निर्माण उद्योग को आगे बढ़ाने के अभियान का ध्वजवाहक बताते हुए इसका स्वागत किया। उन्होंने भारत में नागर विमानन उद्योग के संभावनाओं को भी रेखांकित किया और इस संदर्भ में भारत की दो बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया तथा इंडिगो द्वारा यात्री विमान की खरीद के लिए विनिर्माता कंपनियों को दिए गए बड़े आर्डर का उल्लेख किया। इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल एयरबस और बोइंग कंपनी को कुल मिलाकर 970 विमान के खरीदने के ऑर्डर पेश किए हैं।
जीई एयरोस्पेस के एफ414 इंजन समकालीन समय में जेट विमान के ताकतवर इंजन है और इनको बोइंग के एफ/ए 18ई/एफ जैसे सबसे उन्नत विमान में लगाया जाता है।
मनोहर , जांगिड़
वार्ता