Friday, Mar 29 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एनआरसी और सीएए का समर्थन वाला उनका पत्र ‘फर्जी’- पाटिल

एनआरसी और सीएए का समर्थन वाला उनका पत्र ‘फर्जी’- पाटिल

औरंगाबाद, 26 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के हिंगोली क्षेत्र से शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि एनआरसी और सीएए का समर्थन वाला उनका पत्र ‘फर्जी’ था।

मीडिया में यह खबर छपने के बाद आज श्री पाटिल ने स्पष्ट किया कि एनआरसी और सीएए का समर्थन देने वाला उनका पत्र ‘फर्जी’ था। उन्होंने हिंगोली प्रशासन को संशोधित सीएए और एनआरसी के समर्थन में पत्र लिखा था, जिसकी शिवसेना नेतृत्व ने आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक अन्य उद्देश्य के लिए जारी किया गये पत्र का दुरुपयोग किया गया था। उन्होंने विवादास्पद कानून के लिए अपने समर्थन की घोषणा कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि किसी ने उनके पत्र का दुरुपयोग किया है और इससे कंप्यूटर के माध्यम से बदल कर नए पत्र को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

सांसद ने इसको लेकर हिंगोली शहर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के समर्थन में मतदान किया था लेकिन राज्यसभा इसका समर्थन नहीं किया था।

त्रिपाठी राम

वार्ता

image