Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
खेल


हॉकी इंडिया ने जू. टूर्नामेंट स्थगित किए, नयी तारीखें जारी की

हॉकी इंडिया ने जू. टूर्नामेंट स्थगित किए, नयी तारीखें जारी की

नयी दिल्ली, 16 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया ने कोरोना वायरस के खतरे के कारण जूनियर और सब जूनियर महिला तथा पुरुषों के विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट को सोमवार को स्थगित किया और इसकी नयी तारीखों की घोषणा की।

यह जूनियर टूर्नामेंट 10 अप्रैल से शुरु होने थे जिसे अब 29 अप्रैल से शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही हॉकी इंडिया ने कहा कि वह लगातार हालात पर अपनी नजर बनाए रखेगा।

10वां हॉकी इंडिया महिला जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) जिसे रांची में 10 से 20 अप्रैल तक होना था यह अब 29 अप्रैल से नौ मई तक होगा जबकि चेन्नई में 15 से 26 अप्रैल तक होने वाल जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) अब 14 से 21 मई तक आयोजित होगा।

भारतीय महिला सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिवीजन) का आयोजन 13 से 24 अप्रैल से बीच हरियाणा के हिसार में होना था जिसे अब तीन से 14 मई तक कराने का फैसला किया गया है जबकि चेन्नई में 10 से 17 अप्रैल तक होने वाला जूनियर पुरुष चैंपियनशिप (ए डिवीजन) अब 19 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ ही जूनियर महिला चैंपियनशिप (ए डिवीजन) का आयोजन रांची में 18 से 28 अप्रैल तक होना था जो अब सात से 17 मई तक आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के हिसार में 22 अप्रैल से तीन मई तक चलने वाला भारतीय महिला सब जूनियर चैंपियनशिप (ए डिवीजन) अब 12 से 23 मई को होगा।

मणिपुर के इंफाल में 26 अप्रैल से तीन मई तक होने वाले भारतीय पुरुष सब जूनियर चैंपियनशिप (बी डिवीजन) का आयोजन अब 28 मई से चार जून तक किया जाएगा जबकि इंफाल में ही सात से 17 मई तक चलने वाले पुरुष सब जूनियर चैंपियनशिप (ए डिवीजन) का आयोजन तीन से 13 जून तक किया जाएगा।

शोभित

वार्ता

image