Friday, Mar 29 2024 | Time 13:15 Hrs(IST)
image
खेल


होल्डर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

होल्डर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

मैनचेस्टर, 28 जुलाई (वार्ता) वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने पर निराशा व्यक्त करते हुये मंगलवार को कहा कि इसका मुख्य कारण टीम की खराब बल्लेबाजी रही।

होल्डर ने तीसरे टेस्ट में करारी हार के बाद कहा, “निश्चित तौर पर पता नहीं कि साउथम्पटन के मैच के बाद क्या बदला। लेकिन हम जितना रन बनाना चाहते थे नहीं बना पाये। शुरुआत अच्छी थी लेकिन आगे कुछ बेहतर नहीं हुआ। इसके विपरीत जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स अच्छे प्रदर्शन में आये तो उनके कुछ खिलाड़ी भी बेहतरीन खेले। हम पहला मैच जीत गये थे और दूसरे टेस्ट में हम सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में खेलना चाहते थे।”

उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कैलेंडर में आगे क्या होता है। अभी निश्चित नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह के प्रदर्शन किये हैं उसके आधार पर उनसे और अच्छा करने के लिए नहीं कह सकते।”

होल्डर ने सीरीज के दौरान जैविक सुरक्षा वातावरण में रहने को चुनौतीपूर्ण बताते हुये कहा, “ऐसे वातावरण में रहना चुनौतीपूर्ण रहा, इसका मानसिक असर पड़ा। एक ही कमरा, एक होटल। यह निश्चित तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण था।”

प्रियंका राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image