राज्यPosted at: Sep 12 2024 6:08PM भरतपुर जिले में भारी बारिश से स्कूलों में अवकाश की घोषित
भरतपुर 12 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार भारी वर्षा को देखते हुये कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गुरुवार एवं शनिवार, 14 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है।
डॉ यादव ने बताया कि लगातार बरसात की संभावना से जलभराव को देखते हुये जिले में कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा, शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि 13 सितम्बर को पहले से ही राजकीय अवकाश अवकाश घोषित के कारण अब लगातार तीन दिन तक स्कूल बंद रहेगी।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता