Friday, Apr 19 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
खेल


एआरआरसी के लिए थाईलैंड पहुंची होंडा भारतीय टीम

एआरआरसी के लिए थाईलैंड पहुंची होंडा भारतीय टीम

चांग इंटरनेशनल सर्किट (थाईलैंड), 30 मई (वार्ता) होंडा की भारतीय टीम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) के तीसरे राउंड के लिए थाईलैंड के चांग इंटरनेशनल सर्किट पहुंच गयी है।

होंडा मोटरसाइकल के ब्रांड एवं कम्यूनिकेशन के उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने कहा, “वर्ष 2019 एआरआरसी भारतीय होंडा टीम के लिए अच्छा वर्ष रहा है। राजीव सेतु अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सत्र में टॉप 12 राइडर में शामिल हैं। इससे पहले पिछले वर्ष वह 27वें स्थान पर थे। सेंथिल का भी दो राउंड के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है।”

अनुभवी राजीव एआरआरसी में अनुभवी हैं। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पहली बार दोहरे अंक हासिल किये थे। उसके बाद ही उन्हें 2019 चैंपियनशिप में प्रभावी खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था। राजीव के खाते में 18 अंक हैं।

वर्ष 2018 में थाई टेलेंट कप से पदार्पण करने वाले सेंथिल कुमार ने पिछले वर्ष चांग इटरनेशनल सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया था। अपने पहले एआरआरसी पदार्पण वर्ष में उन्होंने दो अंक जीते थे। भारत के राजीव और सेंथिल एशिया के 25 टॉप रेसर्स के साथ रेस करेंगे जिनमें इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, मलेशिया, वियतनाम और ताइपे शामिल हैं।

भारतीय राइडर राजीव सेतु ने कहा, “हम दोनों ही मानसिक और शारिरिक तौर पर इस राउंड के लिए फिट हैं। मैं भारतीय होंडा रेसिंग टीम और मेरे कोच कोयामा का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया और मैं दोबारा इतिहास रचने के लिए तैयार हूं जहां मैंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अंक हासिल किया था। मेरा लक्ष्य शीर्ष 10 में जगह बनाना नहीं है बल्कि इससे भी बेहतर करने पर है।”

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image