Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:06 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


होंडा ने पेश की नयी कार डब्ल्यूआर वी, कीमत 9,99,900 रुपये तक

होंडा ने पेश की नयी कार डब्ल्यूआर वी, कीमत 9,99,900 रुपये तक

नयी दिल्ली 16 मार्च (वार्ता) प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नयी कार डब्ल्यूआर वी पेश करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 9,99,900 रुपये तक है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूयेनो ने यहां इस स्पोर्टी लाइफस्टाइल वाहन को पेश करते हुये कहा कि होंडा जैज के प्लेटफाॅर्म पर विकसित इस कार को जापान में डिजाइन किया गया है, लेकिन कंपनी की भारतीय शोध एवं विकास केन्द्र ने भी इस पर काम किया है। उन्होेंने कहा कि युवाओं - विशेषकर 28 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कामकाजियों - को ध्यान में रखकर इस कार काे डिजाइन किया गया है। इसमें युवाओं के लिए बहुपयोगी 17.7 सीएम का एडवांस इंफोटेंमेंट सिस्टम है जो स्मार्टफोन का काम भी करता है। उन्होंने कहा कि इसे डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। इसमें 1.5 लीटर डीओएचसी आईडीटेक डीजल इंजन है जो छह मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह इंजन 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से 1.2 लीटर एसओएचसी आई वी टेक पेट्रोल इंजन यह 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। पेट्रोल कार में पाँच स्पीड वाला मैनुअल ट्रासंमिशन है। उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल कार के दो-दो माडल अभी पेश किये गये हैं। डीजल इंजन के एसएमटी की कीमत 8.79 लाख रुपये है जबकि पेट्रोल एसएमटी की कीमत 7.75 लाख रुपये है। इसी तरह से डीजल इंजन में वीएक्स एमटी की कीमत 9,99,900 रुपये और पेट्रोल वीएक्स एमटी की कीमत 8.99 लाख रुपये है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image