Friday, Mar 29 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


होंडा बदलेगी 41,580 कारों के खराब एयरबैग

होंडा बदलेगी 41,580 कारों के खराब एयरबैग

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2012 में बनी 41,580 कारों में लगे खराब तकाता एयर बैग बदलने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि पुरानी जैज, सिटी, सिविक और अकाॅर्ड कारों में वर्ष 2012 में तकाता के एयर बैग लगाये गये थे जिनमें खराबी की सूचना मिलने पर उसे बदला जायेगा। होंडा समूह को वैश्विक स्तर पर एयर बैग में खराबी की शिकायतें मिली थीं। कंपनी ने कहा कि भारत में उसके सभी डीलरों के यहाँ ये एयरबैग बदले जायेंगे। इसके लिए कंपनी ग्राहकों से सीधा संपर्क करेगी। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image