Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
भारत


जनरल नरवणे को नेपाल सेना के जनरल का मानद रैंक

जनरल नरवणे को नेपाल सेना के जनरल का मानद रैंक

नयी दिल्ली 05 नवम्बर (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को आज नेपाल की सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान किया गया।

तीन दिन की यात्रा पर नेपाल गये जनरल नरवणे को नेपाल की राष्ट्रपति श्रीमती विद्या देवी भंडारी ने राजधानी काठमांडू में अपने आधिकारिक निवास ‘शांति निवास’ में एक समारोह में यह मानद रैंक प्रदान किया गया। उन्हें इस मौके पर नामावली और तलवार भी भेंट गयी। समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली , काठमांडू में भारतीय राजदूत विनय एम क्वात्रा और दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

दोनों देशों के बीच सात दशकों से एक दूसरे के सेना प्रमुखों को जनरल का मानद रैंक देने की परंपरा चली आ रही है। सबसे पहले 1950 में कमांडर इन चीफ जनरल के एम करियप्पा को नेपाल सेना के जनरल का मानद रैंक दिया गया था। गत जनवरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को एक समारोह में भारतीय सेना के मानद जनरल की उपाधि दी थी।

इस समारोह के बाद जनरल नरवणे ने श्रीमती भंडारी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राजदूत क्वात्रा भी थे। जनरल नरवणे ने उन्हें यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने संबंधों को प्रगाढ बनाने तथा द्विपक्षीय सहयोग बढाने पर भी चर्चा की।

इससे पहले सुबह जनरल नरवणे शहीद स्मारक गये और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें नेपाल सेना के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जनरल नरवणे ने वहां के फील्ड अस्पतालों के लिए चिकित्सा उपकरण तथा वेंटीलेटर भी दिये। बाद में उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

संजीव

वार्ता

More News
अमेरिकी आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य, अनुचित : भारत

अमेरिकी आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य, अनुचित : भारत

28 Mar 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त करने को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा लगातार टिप्पणी किये जाने को लेकर आज नाराज़गी प्रकट की और स्पष्ट किया कि उसके आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं तथा आपसी सम्मान एवं समझ वाले संबंधों में ऐसा व्यवहार अनुचित है।

see more..
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image