Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
खेल


होप को विंडीज के 500 का आकंड़ा पार करने की ‘होप’

होप को विंडीज के 500 का आकंड़ा पार करने की ‘होप’

लंदन, 29 मई (वार्ता) न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप अभ्यास मैच में 400 से ज्यादा स्कोर करने के बाद वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज़ शाई होप का मानना है कि विंडीज पहली टीम होगी जो वनडे क्रिकेट में 500 रन बना सकती है।

होप ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए अभ्यास मैच में शतक ठोका था जिसकी बदौलत विंडीज ने 421 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। होप ने कहा कि टीम ने अभी तक 500 का लक्ष्य नहीं रखा है लेकिन उन्हें लगता है कि टीम इस स्कोर को बना सकती है।

उन्होंने कहा,“ हमें निश्चित रुप से इस लक्ष्य को पूरा करने के बारे में विचार करना चाहिए। हम निश्चित ही पहली टीम होंगे जो 500 के आकंड़े को पार करेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम ऐसा कर सकती है।

होप के अलावा वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट को भी लगता है कि उनकी टीम यह कीर्तिमान रच सकती है।

ब्रेथवेट ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें कि हम ऐसा कर सकते हैं या नहीं तो मैं कहना चाहता हूं कि हम निश्चित तौैर से ऐसा कर सकते हैं। एक टीम के रुप में हमें अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना है। ऐसे में मैं उम्मीद कर सकता हूं कि हम 325 रन बना सकते हैं और किसी दिन 400 से भी ऊपर जा सकते हैं, जिससे हमारे गेंदबाजों पर दवाब थोड़ा कम रहेगा।”

यह पूछे जाने पर कि बड़ा स्कोर करने के लिए वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि यही आधुनिक क्रिकेट है। आंद्रे रसेल के टीम में होने से विंडीज की टीम 500 का स्कोर कर सकती है। रसेल आईपीएल के समय से ही अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन बनाए और काफी देर तक क्रीज पर रह सकते हैं। आईसीसी रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज को 450 के स्कोर के बारे में सोचना चाहिए।

होप ने कहा, “रसेल असाधारण हैं। मुझे नहीं पता कि मैं उनके बारे क्या कहूं। वह बस शॉट लगाते हैं और उनका शॉट सीधे बाउंडरी के पार जाता है। मुझे गर्व है कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं जिसमें रसेल भी हैं। अगर आप मैदान में हैं तो आप समझ नहीं सकते कि आप उन्हें कहां गेंद करें। मैदान से उन्हें खेलते देखना दिलचस्प लगता है।”



 

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
image