Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
खेल


आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में वापसी की उम्मीद: हार्दिक

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में वापसी की उम्मीद: हार्दिक

अहमदाबाद, 20 नवंबर (वार्ता) चोट के कारण लगभग दो माह से टीम इंडिया से बाहर रहे स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक बार फिर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया में आगामी जनवरी में होने वाली एक दिवसीय सीरीज़ तक उनकी टीम में निश्चित तौर पर वापसी हो जायेगी।

हार्दिक ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि पिछले एक सप्ताह से वह मुंबई में निजी तौर पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर चुके हैं। वह जल्द से जल्द टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनवरी में आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय शृंखला के लिए वह टीम में होंगे।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजी का अभ्यास अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि उनकी वापसी भी जबरदस्त होगी। इससे पहले वह टेस्ट और टी 20 मैंचों का एक दर्शक की तरह लुत्फ उठायेंगे। आस्ट्रेलिया और भारत दोनो ही टीमें मजबूत हैं लेकिन जीत उसी की होगी जो बेहतर प्रदर्शन करेगा।

गत 19 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करने के दौरान हार्दिक को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया था और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। हार्दिक ने कहा कि उनकी चोट भी अब काफी बेहतर है।

क्रिकेट को पहला प्यार बताते हुये हार्दिक ने कहा कि वह विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी बहुत मज़ा करते हैं। पर विज्ञापन करने के चलते वह मैदान पर प्रदर्शन संबंधी कोई भी दबाव महसूस नहीं करते। मैदान पर तो उनका पूरा ध्यान इसी पर रहता है कि वह शत प्रतिशत प्रदर्शन करें और टीम जीते।

एक अन्य सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा कि वह यूथ आइकॉन (युवाओं का आदर्श) होने के चलते अच्छा महसूस करते हैं। वह जानते हैं कि युवा उन्हें देखते रहते हैं इसलिए ऐसा कुछ करते रहना चाहते हैं जिससे युवा उनसे सीख ले सकें।

 

More News
श्रीलंका महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में बनाये कई रिकार्ड

श्रीलंका महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में बनाये कई रिकार्ड

18 Apr 2024 | 2:28 PM

पॉचेफ्सट्रूम 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला और दक्षिण अफ्रीका की टीम केे बीच खेले गये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में कई रिकार्ड बने।

see more..
श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

18 Apr 2024 | 2:28 PM

पॉचेफ्सट्रूम 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में नाबाद (195) रनों की तूफानी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली है।

see more..
आईपीएल के 32वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 32वें मैच के बाद की अंक तालिका

17 Apr 2024 | 10:47 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 32वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image