Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:22 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा स्थगित

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा स्थगित

पटना,15 फरवरी (वार्ता) बिहार विधानसभा में आज पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पुलवामा में कल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से अधिक जवान आतंकी हमले में शहीद हो गये। शहीद हुए जवानों में बिहार के भी दो सपूत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूरा सदन इस कायराना हमले की कठोरतम शब्दों में भर्त्सना करता है। यह हमला देश की अखंडता और एकजुटता पर है। पूरा बिहार ऐसे समय में एकजुटता के साथ पूरे देश के साथ खड़ा है।

श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जवानों की दी गयी यह आहुति व्यर्थ नहीं जायेगी । उन्होंने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । इसके बाद सभी सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।

शिवा सतीश राम

जारी वार्ता

image