Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सदस्य बनवारी लाल शर्मा और पूर्व सदस्य रुगनाथ सिंह आंजना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिवंगतों के सम्मान में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने श्री शर्मा और श्री आंजना के निधन की विधिवत सूचना सदन को दी। उन्होंने सदन की ओर से दोनों के प्रति श्रद्धांंजलि अर्पित की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने दिवंगतों के सामाजिक और राजनैतिक जीवन में योगदान को भी रेखांकित किया।

इसके उपरांत दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया और कार्यवाही कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

यह विशेष सत्र लोकसभा और राज्यसभा की ओर से पारित संविधान के 126 वें संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन के लिए आयोजित किया गया है। इस संबंध में सदन में प्रस्ताव कल पेश किया जाएगा। यह संशोधन विधेयक विधायी सदनों में आरक्षण की सीमा दस वर्ष और बढ़ाने संबंधी है।

प्रशांत

वार्ता

image