Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मकानों के नक्शे जल्द होंगे आनलाइन

मकानों के नक्शे जल्द होंगे आनलाइन

संगरूर ,15 जनवरी (वार्ता) पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि लोगों को बेवजह धक्के खाने से बचाने के लिये मकानों के नक्शे आनलाइन हो जायेंगे ।

उन्होंने आज यहां कहा कि नक्शे आनलाइन होने से लोगों को सुविधा होगी ।उन्हें नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ।मौजूदा समय में अस्सी फीसदी मकानों के नक्शे ही नहीं हैं ।उनके लिये भी वन टाइम सैटलमेंट स्कीम निकालेंगे ।

श्री सिद्धू ने कहा कि अन्य 67 सेवायें भी जून माह तक आनलाइन कर दी जायेंगी ।इसके अलावा दमकल विभाग पंद्रह सौ नयी नियुक्तियां करेगा ।लोगों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिये एडीबी तथा हुडको से पैसा जुटाया जा रहा है ।इस पैसे को तीस साल बाद वापस करना होगा तथा इसकी डेढ़ प्रतिशत ब्याज दर रहेगी ।इसकी किश्त पांच साल बाद देना होगा ।

उन्होंने बताया कि करतारपुर साहिब कोरीडोर के बारे में वह दोनों देशों की सरकारों को पत्र लिखेंगे कि जिस स्थान पर गुरू नानक देव खेती करते थे उसके आसपास होटल न बनायें जायें ।इस पवित्र स्थान के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाये ।इसका मूल स्वरूप ज्यों का त्यों बना रहने दिया जाये ।

image