Friday, Jan 17 2025 | Time 09:42 Hrs(IST)
image
खेल


एचएस प्रणॉय करेंगे सैयद मोदी इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अगुवाई

एचएस प्रणॉय करेंगे सैयद मोदी इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अगुवाई

लखनऊ 27 नवंबर (वार्ता) नवाबों के शहर गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार से होने वाली सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष दल की अगुवाई स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणॉय करेंगे

एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 चैपियनशिप में 18 देशों के स्टार शटलर सहित 250 खिलाड़ी स्पर्धा करेंगे।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ, लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 में प्रतिस्पर्धा करने वाला भारतीय बैडमिंटन दल घरेलू कोर्ट पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगा।

बीडब्ल्युएफ सुपर 300 इवेंट सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल इस साल देश में आयोजित होने वाला शीर्ष बैडमिंटन स्पर्धा है।

भारतीय पुरुष टीम की अगुवाई विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणॉय करेंगे। वह बैडमिंटन रैंकिंग में 8वें स्थान पर मौजूद भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। दुनिया के 17वें नंबर के चौथे वरीय लक्ष्य सेन और छठी वरीयता प्राप्त दुनिया के 23वें नंबर के किदांबी श्रीकांत भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इस महीने की शुरुआत में सुरक्षात्मक रैंकिंग चुनने के बाद पीवी सिंधु सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने महिला एकल ख़िताब को डिफेंड नहीं करेंगी। हालांकि,बीडब्ल्युएफ खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, मालविका बंसोड़ और पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक तस्नीम मीर जैसी खिलाड़ी भी प्रभावित करने के लिए तैयार होंगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली-गायत्री गोपीचंद महिला युगल में शीर्ष भारतीय जोड़ी होंगी। तनीषा क्रेस्टो महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बनाएंगी और ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल में अपने खिताब को डिफेंड करने की कोशिश करेंगी।

सैयद मोदी इंटरनेशनल के बाद दिसंबर के पहले दो हफ्तों में क्रमशः गुवाहाटी और ओडिशा में बैक-टू-बैक बीडब्ल्युएफ सुपर 100 स्पर्धा आयोजित की जायेगी।

सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 में भाग लेने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम इस प्रकार है:-

पुरुष एकल: एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, किरण जॉर्ज, मिथुन मंजूनाथ, एस सुब्रमण्यम, बी साई प्रणीत

क्वालीफायर: सतीश कुमार करुणाकरण, समीर वर्मा

पुरुष युगल: अच्युतादित्य राव डोड्डावारापु-वेंकट हर्ष वर्धन रायुडू वीरमरेड्डी, हरिहरन अम्सकरुनन-रुबन कुमार रेथिनसबापति, ध्रुव कपिला- विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला, पीएस रविकृष्ण-शंकर प्रसाद उदयकुमार, कृष्ण प्रसाद गरगा-साई प्रतीक के

क्वालीफायर: आयुष-अग्रवाल-नितिन कुमार, विमलराज अन्नादुराई-नवीन प्रशांत ईश्वरमूर्ति, संतोष गजेंद्रन-मौर्यन कथिरावन, आयुष मखीजा-वेंकट गौरव प्रसाद, फरोग संजय अमन-अभ्युदय चौधरी, प्रतीक रानाडे-झाकुओ सेयी

महिला एकल: आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, अश्मिता चालिहा, तान्या हेमंत, तस्नीम मीर

क्वालीफायर: इरा शर्मा, मानसी सिंह, उन्नति हुड्डा, रूथविका शिवानी गद्दे

महिला युगल: रुतपर्णा पांडा-श्वेतापर्णा पांडा, प्रिया कोनजेंगबाम-श्रुति मिश्रा, पलक अरोड़ा-उन्नति हुडा, सिमरन सिंघी-रितिका ठाकेर, त्रिसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अपूर्वा गहलावत-साक्षी गहलावत, धन्या नंदकुमार-रिधि कौर तूर, तनीषा क्रेस्टो-अश्विनी पोनप्पा, अश्विनी भट्ट के-शिखा गौतम, निक्की राप्रिया-निशु राप्रिया

क्वालीफायर: अरुल बाला राधाकृष्णन-वर्षिणी विश्वनाथ श्री, श्री साई श्रव्या-लक्कमराजू अनघा अरविंद पई, सृष्टि गुप्ता-सौम्या सिंह, काव्या गुप्ता-दीपशिखा सिंह, गायत्री रानी जयसवाल-सानिया सिकंदर, अश्रिता कंदुला-वैष्णवी खडकेकर

मिश्रित युगल: तरुण कोना-श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली, हवलदार नितिन-अनाघा अरविंदा पई, सतीश कुमार करुणाकरण-आद्या वरियाथ, बी. सुमीत रेड्डी-सिक्की रेड्डी, रोहन कपूर-अश्विनी पोनप्पा, ध्रुव कपिला-तनिषा क्रेस्टो

क्वालीफायर: डिंगकू सिंह कोंथौजम-प्रिया कोनजेंगबम, नवीन प्रशांत ईश्वरमूर्ति-गगाना नेलिहंकालू शिवशंकर, चयनित जोशी-काव्या गुप्ता, नितिन कुमार-नवधा मंगलम, शिवम शर्मा-एस राम पूर्विशा, अक्षित महाजन-रिधि कौर तूर, वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन।

राम

वार्ता

More News
भारतीय महिलाओं ने खो-खो में मलेशिया को 80 अंकों से हराया

भारतीय महिलाओं ने खो-खो में मलेशिया को 80 अंकों से हराया

17 Jan 2025 | 12:14 AM

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) रणनीति और कौशल के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला खो-खो टीम ने गुरुवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जारी खो-खो विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना अपराजित क्रम जारी रखा है।

see more..
इंग्लैंड सीरीज के लिए सितांशु कोटक होंगे भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच

इंग्लैंड सीरीज के लिए सितांशु कोटक होंगे भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच

17 Jan 2025 | 12:02 AM

मुम्बई 16 जनवरी (वार्ता) सितांशु कोटक को सीमित ओवरों की सीरीज और चैंपियंस से पहले आगामी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया।

see more..
image