खेलPosted at: Jan 26 2024 8:13PM सीह और जिलिंस्की जोड़ी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल का खिताब
मेलबर्न 26 जनवरी (वार्ता) ताईवान की टेनिस स्टार सीह सु वेई और पोलैंड के जान जिलिंस्की की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए शुक्रवार को अमेरिका की डिजाइरे क्रावजिक और ब्रिटेन के नील स्कुपस्की की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है।
आज यहां खेले गये एक रोमांचक मुकाबले में सीह और जिलिंस्की जोड़ी ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी डेसिरे क्रॉस्जिवक और ब्रिटेन के नील स्कुपस्की को दो घंटे से कम समय में 6-7(5-7), 6-4, 11-9 से हराया।
सीह और जिलिंस्की का पहला बड़ा मिश्रित युगल खिताब है। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी की और फिर रोमांचक मुकाबला टाईब्रेक में 7-4 की बढ़त लगभग गंवा दिया। इस जीत से सीह ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले ताइवान पहली खिलाड़ी बन गई हैं। जिलिंस्की प्रमुख मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले पहले पोलिश खिलाड़ी हैं।
राम
वार्ता