Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


एचटीसी ने पेश किया सेकेंड्री डिस्प्ले वाला यू अल्ट्रा स्मार्टफोन

एचटीसी ने पेश किया सेकेंड्री डिस्प्ले वाला यू अल्ट्रा स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी काॅर्पोरेशन ने आज भारतीय बाजार में अपना अत्याधुनिक सेकेंड्री डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 59,990 रुपये और 39,990 रुपये है। एचटीसी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फैजल सिद्दीकी ने आज यहाँ ये दोनों स्मार्टफोन पेश करते हुये कहा कि यू अल्ट्रा हाईएंड स्मार्टफोन वर्ग को पुनर्परिभाषित करेगा क्योंकि यह कई मायनों में प्रतिद्वंद्वियों से बहुत आगे है। पहली बार सेकेंड्री डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश किया गया है। स्मार्टफोन के उपयोग के दौरान भी यह सेकेंड्री डिस्प्ले काम करता है और नेट आदि के उपयोग के दौरान किसी आवश्यक कंटेंट जैसे कॉल लाॅग, फोनबुक या नोट के लिए स्क्रीन को बंद करने की जरूरत नहीं होती है। इस पर नोटिफिकेशन और अलर्ट भी प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि यू अल्ट्रा का स्क्रीन 5.7 इंच है तथा इसमें 2.0 इंच का सेकेंड्री स्क्रीन है। यह एंड्रायड 7.0 आॅपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकाॅम स्नैपड्रैगन 811. 64 बिट क्वाॅडकोर 2.15 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इस स्मार्टफोन पर 4जी एलटीई पर 600 एमबीपीएस से नेटसर्फिंग किया जा सकता है। इसका रियर कैमरा 12 एमपी और फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है तथा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। उन्होंने बताया कि एचटीसी यू प्ले का स्क्रीन 5.2 इंच है। इसमें मीडियाटेक हेलिओपी 10 ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर है। इसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा 16-16 एमपी का है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है तथा इस स्मार्टफोन के जरिये 4जी एलटीई पर 300 एमबीपीएस की गति से नेटसर्फिंग की जा सकती है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image