Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य


राजग के पक्ष में जोरदार लहर: मोदी

राजग के पक्ष में जोरदार लहर: मोदी

पुड्डुचेरी,30 मार्च(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि पुड्डुचेरी और चुनाव वाले चार राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के पक्ष में जोरदार लहर है।

श्री मोदी ने शाम को यहां एटीएफ मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुड्डुचेरी में कोई खास बात जरूर है जो उन्हें हर बार यहां खींच कर ले आती है।

.उन्होंने कहा कि केरल, तमिलनाडु , असम, पश्चिम बंगाल और पुड्डुचेरी में राजग के पक्ष में जोरदार लहर है। श्री मोदी ने कहा कि पुड्डुचेरी में 2021 में होने वाले चुनाव इस नजरिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां निवर्तमान मुख्यमंत्री को भी टिकट नहीं दिया गया है। श्री मोदी ने कहा“ वफादारी के इतने वर्षों बाद, नेताओं की चप्पलें उठाने, नेताओं को प्रभावित करने के लिए गलत तर्जुमें बताने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया। यह दर्शाता है कि इस सरकार ने कितनी बड़ी गलती की है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की पुड्डुचेरी आलाकमान सरकार हर मोर्चे , चाहे वह शिक्षा, मेडिकल सीटों को भरे जाने या फिर अनुसूचित जाति , जनजाति के लोगों के कल्याण की बात हो , नाकारा साबित हुई है।

इस दौरान पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और एन आर कांग्रेस के अध्यक्ष एन रंगासामी ने कहा कि कि कांग्रेस और द्रमुक के पिछले पांच वर्षों के शासनकाल में में यहां के लोगों ने एक काले युग को देखा है। यह सरकार सब मोर्चों पर विफल रही है ।

उन्होंने कहा कि श्री वी नारायणसामी की अगुवाई वाली सरकार ने लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया है और लोगों को घोषणा पत्र के जरिए बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को विकास निधि भी उपलब्ध नहीं कराई है और इसी वजह से यहां विकास के कोई भी कार्य पूरे नहीं हुए हैं।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image