श्रीनगर, 06 दिसंबर (वार्ता) कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया और ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में धर्मोपदेश देने से रोक दिया गया है।
श्री मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर लिखा, "मैं शुक्रवार को धर्मोपदेश और नमाज के लिए जामा मस्जिद जाने वाला था, तभी मुझे मौखिक रूप से बताया गया कि मुझे आज नजरबंद कर दिया गया है और मुझे जामा मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" उन्होंने कहा, "क्या यह आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की 32वीं वर्षगांठ से संबंधित है?"
अध्यक्ष ने कहा, " मस्जिद और दरगाह सर्वेक्षणों की लहर जिसके खिलाफ हमने आवाज उठाई थी, कोई भी अनुमान लगा सकता है?" उन्होंने अपने आवास के बाहर पुलिसकर्मियों की तस्वीर भी पोस्ट की।
फिलहाल, पुलिस या स्थानीय अधिकारियों की ओर से उनके नजरबंदी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
श्रद्धा अशोक
वार्ता