Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:54 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


हुंडई की कारें हुयी 84,867 रुपये तक महंगी

हुंडई की कारें हुयी 84,867 रुपये तक महंगी

नयी दिल्ली 15 सितंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) उपकर में की गयी बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमतों में 12,547 रुपये से लेकर 84,867 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है जो गत 11 सितंबर से ही प्रभावी माना जायेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इलीट आई 20 1.4 लीटर पेट्रोल एटी की कीमतों में सबसे कम 12,547 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके बाद नेक्स्ट जेन वेरना की कीमतों में 29,090 रुपये तक की, क्रेटा की कीमतों में 20,900 रुपये से लेकर 55,375 रुपये तक की, इलांट्रा की कीमतों में 50,312 रुपये से लेकर 75,991 रुपये तक और टस्कन की कीमतों में 64,828 रुपये से लेकर 84,867 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। उसने कहा कि ये बढ़ोतरी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतों में की गयी है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image