Friday, Mar 29 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड » न्यू लांच्स


हुंडई ने लॉच किया क्रेटा का 2018 मॉडल

हुंडई ने लॉच किया क्रेटा का 2018 मॉडल

नयी दिल्ली 21 मई (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन क्रेटा का 2018 मॉडल लॉच किया जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9,43,908 रुपये है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि क्रेटा के 2018 मॉडल में कई बदलाव किये गये हैं। इसके नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प दिये गये हैं। युवाओं को ध्यान में रखते हुये स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 वे पावर ड्राइवर सीट, स्मार्ट की बैंक और वायरलेस फोन चार्जर आदि फीचर शामिल किये गये हैं। वैश्विक स्तर पर अभी क्रेटा के चार से अधिक ग्राहक हैं और उनके अनुभव के आधार पर नये मॉडल में बदलाव किये गये हैं।

उसने कहा कि इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण उतारे गये हैं। इन दोनों मॉडल की ईंधन दक्षता में भी क्रमश: तीन प्रतिशत और चार प्रतिशत का सुधार हुआ है। डुअल एयरबैग और एबीएस तथा ईबीडी स्टैंडर्ड है। सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उन्नत मॉडल में छह एयरबैग दिये गये हैं। स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक भी सुविधा दी गयी है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि पेट्रोल में सिर्फ 1.6 लीटर इंजन का विकल्प है जबकि डीजल 1.4 लीटर और 1.6 लीटर इंजन का विकल्प उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन क्रेटा की दिल्ली में एक एक्स शो रूम कीमत 943908 रुपये से लेकर 1359948 रुपये तक है। इसी तरह 1.4 लीटर डीजल इंजन क्रेटा की कीमत 999900 रुपये और 1173893 रुपये है। इस इंजन में मात्र दो मॉडल उपलब्ध है। 1.6 लीटर डीजल इंजन क्रेटा की कीमत 1319934 रुपये से लेकर 1503934 रुपये तक है।

शेखर अर्चना

वार्ता

There is no row at position 0.
image