Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


हुंडई ने पेश की नयी एक्सेंट

हुंडई ने पेश की नयी एक्सेंट

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारत के साथ ही वैश्विक स्तर पर अपनी नयी एक्सेंट कार पेश करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5,38,381 रुपये से लेकर 8,41,670 रुपये तक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकरी वाई.के. कू ने यहां इस कार को पेश करते हुये कहा कि उनकी कंपनी हमेशा मांग में हो रहे बदलाव और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कारें पेश करती रही है। उन्होंने कहा कि अब एक्सेंट को उन्नत बनाकर पेश किया गया है। वर्ष 2014 में पेश किये जाने के बाद से अब तक 2.5 लाख एक्सेंट बिक चुकी है और नयी कार भी अपनी लोकप्रियता बनाये रखेगी। उन्होंने बताया कि इसमें 1.2 लीटर कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल और 1.2 लीटर यू 2 डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.14 किलोमीटर तथा ऑटो ट्रांसमिशन में 17.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है और अब सभी माॅडलों में दो एयरबैग दिये गये हैं। इसमें हाईटेक का उपयोग करते हुये सात इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रियर पार्किंग कैमरा और रियल एसी वेंट भी है। उन्होंने बताया कि यह कार पेट्रोल इंजन में छह तथा डीजल में पांच माॅडलों में उपलब्ध है। पेट्रोल कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5,38,381 रुपये से लेकर 7,09,916 रुपये तक है जबकि डीजल कार की कीमत 6,28,281 रुपये से लेकर 8,41,670 रुपये तक है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image