Friday, Apr 26 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
खेल


मैं भी दबाव और भय महसूस करता हूं: धोनी

मैं भी दबाव और भय महसूस करता हूं: धोनी

नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि वह भी मैदान पर खेलते समय दबाव और भय महसूस करते हैं।

धोनी ने एमफोर को अपना समर्थन देते हुए यह बात कही। एमफोर एक पहल है जो खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मानसिक मजबूती कार्यक्रम पेश करता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और श्रवण कुमार एमफोर के संस्थापक हैं।

क्रिकेट मैदान से लगभग एक साल से बाहर चल रहे कैप्टन कूल ने कहा,“ जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो पहली 5-10 गेंद खेलने पर मुझे दबाव महसूस होता है। मुझे भी थोड़ा डर लगता है और ऐसा सबके साथ होता है। इससे बचा कैसे जा सकता है।”

उन्होंने कहा,“ यह छोटी दिक्कत है लेकिन हम कोच से यह बात बोलने में भी हिचकिचाते है, इसलिए खिलाड़ियों और कोच के बीच बेहतर रिश्ते होना बेहद जरुरी है, चाहे कोई भी खेल हो। भारत में मुझे लगता है कि यह स्वीकार करना बड़ा मुद्दा है कि मानसिक पहलुओं में कुछ कमजोरी है, लेकिन हम आम तौर पर इसे मानसिक बीमारी कहते हैं।”

एमफोर के अनुसार धोनी ने यह बयान विभिन्न खेलों के कोचों से बातचीत के दौरान दिया जो लॉकडाउन होने से पहले आयोजित किया गया था।

मानसिक कंडिशनिंग कोच महत्त्व पर धोनी ने कहा,“ मानसिक कंडिशनिंग कोच 15 दिनों के लिए नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर यह 15 दिन के लिए होगा तो लोग सिर्फ अपना अनुभव ही साझा कर सकते हैं। यदि मानसिक कंडीशनिंग कोच लगातार खिलाड़ी साथ रहे तो वह समझ सकता है कि वे कौन से क्षेत्र हैं जो उसके खेल को प्रभावित कर रहे हैं।”

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जीवन में मानसिक स्पष्टता को जरुरी बताया था। उन्होंने कहा था,“ मुझे लगता है कि जीवन में मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक स्पष्टता जरुरी है, यह सिर्फ खेल के लिए ही नहीं है।”

शोभित राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image