Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:46 Hrs(IST)
image
खेल


कांस्य जीतकर खुश हूं: दिव्या

कांस्य जीतकर खुश हूं: दिव्या

जकार्ता, 21 अगस्त (वार्ता) इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को कुश्ती में 68 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या काकरान ने अपने पदक पर खुशी जताई है।

अपनी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश की 20 वर्षीय दिव्या ने कहा,“ मैं मुकाबले में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने को लेकर प्रतिबद्ध थी। मुझे खुशी है कि मैं कामयाब हुयी।”

दिव्या ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मात्र एक मिनट 29 सेकेंड में ताइपे की वेनलिंग चेन को 10-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर धूल चटा दी।

एशियाई खेलों में दिव्या का यह पहला पदक है। दिव्या ने पदक जीतने के तुरंत बाद अपने माता-पिता से भी बात की। दिव्या ने कहा, “ मेरे माता-पिता मेरी इस सफलता की पहले से ही खुशी मना रहे हैं लेकिन हम खेलगांव में आज इसका जश्न मनायेंगे।”

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने भी दिव्या काकरान के कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा,“ मैंने व्यक्तिगत तौर पर दिव्या को बधाई दी। उन्होंने साहसिक प्रदर्शन किया और उनका शुरू से ही अपने विरोधी पर हमला करना मुझे पसंद आया।”

 

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
image