Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मैं कोई पाकिस्तान से नहीं हूं : मनीष तिवारी

मैं कोई पाकिस्तान से नहीं हूं : मनीष तिवारी

मोहाली, 20 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने आज प्रतिद्वंद्वी प्रेमसिंह चंदूमाजरा के उन्हें “बाहरी‘‘ करार देने पर कहा कि वह कोई पाकिस्तान से नहीं हैं।

अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि उन्हाेंने प्रदेश और देश की वर्षों से सेवा की है। उन्होंने कहा कि लड़ाई मुद्दों पर होनी चाहिए और प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये झूठे वायदे तथा उनकी सरकार की विभाजनकारी राजनीति है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह चंडीगढ़ में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं। उनके पिता ने पंजाब के लिए जीवन भर कार्य किया। उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे राज्य में बाहरी और अंदर का जैसा भेदभाव प्रदेश के प्रति करना अन्याय है।

उन्होंने कहा कि वह इस तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहते पर श्री चंदूमाजरा से वह पूछना चाहेंगे कि वह पटियाला से हैं इस तरह आनंदपुर साहिब में तो वह भी बाहरी ही हुए न।

श्री तिवारी ने दोहराया कि यह चुनाव भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्य पर रायशुमारी है जिसमें कि शिरोमणि अकाली दल शामिल है।

इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मौजूद थे।

 

image