Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
खेल


शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ सहज महसूस करता हूं: शिखर

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ सहज महसूस करता हूं: शिखर

माउंट मौंगानुई , 25 जनवरी (वार्ता) भारत के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने शीर्ष क्रम के दो अन्य बल्लेबाजों रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के साथ खेलने को आरामदायक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह इन बल्लेबाजों के साथ काफी सहज महसूस करते हैं।

नेपियर में खेले गए वनडे में 5000 रन पूरे करने वाले शिखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे वनडे की पूर्वसंध्या पर कहा, “मैं विराट के साथ काफी लंबे समय से खेल रहा हूं। हम दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी साथ में ही खेले हैं। इससे मुझे बल्लेबाजी के दौरान उनके साथ कदमताल करने में परेशानी नहीं होती है। हमारे बीच प्रभावी ढंग से संवाद चलते रहने के कारण हम दोनों के बीच आपसी साझेदारी भी बेहतर चलती है।”

उन्होंने कहा,“हम आपस में काफी समय से साथ खेल रहे है जिसके कारण हम स्ट्राइक भी आराम से लेते है जो हमारे दबाव को कम कर देता है। अगर सामने वाला खिलाड़ी एक छोर से खेल को बेहतर खेल रहा हो तो दूसरे बल्लेबाज को भी खेलने में आसनी हो जाती है।”

शिखर ने कहा, “हम तीनों (रोहित, विराट, शिखर) शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों ने आपस में 115 मैच खेले है और अब इनके साथ खेलना घर में खेलना जैसा मालूम पड़ता है। अगर आप 300-350 रनों का पीछा करते हैं तो आपको पहले 10 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते है जिससे आगे हम पर दबाव कम हो सके।”

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा,“हम पहले 10 ओवरों में आक्रामक होना चाहते हैं, और हम पहली कुछ गेंदों से ही उन पर दबाव बनाना चाहते हैं। भारतीय बल्लेबाज गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं जब वे फार्म में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। अगर हम पहले 10 ओवरों में कुछ विकेट चटका देते हैं तो टीम के बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाएगा।”

 

More News
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:17 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image