Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:43 Hrs(IST)
image
खेल


मुझे सिर्फ थोड़ा जुखाम हुआ था : फर्ग्यूसन

मुझे सिर्फ थोड़ा जुखाम हुआ था : फर्ग्यूसन

ऑकलैंड, 15 मार्च (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने खतरनाक कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि के बाद कहा कि उन्हें सिर्फ थोड़ा जुखाम हुआ था लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इन प्रक्रिया का पालन करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद फर्ग्यूसन ने गले में खराश की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें एहतियातन टीम से अलग कर दिया गया था और उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी जिसके बाद वह स्वदेश लौट गए।

फर्ग्यूसन ने कहा,“मुझे सिर्फ थोड़ा जुखाम हुआ था लेकिन सहायक स्टॉफ ने एहतियात बरतते हुए मुझे प्रक्रिया का अनुसरण करने के लिए कहा जिसके बाद मुझे होटल के कमरे में अलग रहना पड़ा। मुझे खुशी है कि मेरी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई और मैं वापस घर लौट सका।”

उन्होंने कहा,“मुझे लगा कि मुझे सिर्फ जुखाम हुआ है और यह लगातार क्रिकेट खेलने या यात्रा करने से भी हो सकता है। लेकिन डॉक्टरों ने जरुरी प्रक्रिया का पालन किया और मुझे 24 घंटे अलग-थलग रहना पड़ा। ईमानदारी से कहूं तो दूसरे दिन जब मैं उठा तो मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा था।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच दर्शकों के बिना खेलने पर तेज गेंदबाज ने कहा,“दर्शकों के बिना मैच खेलना अजीब था और यह एक खराब अनुभव रहा। लेकिन इसके साथ ही जिस तरह यह सीरीज स्थगित की गयी उससे हमें काफी निराशा हुई।”

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण खेल जगत काफी प्रभावित हुआ है और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज को भी न्यूजीलैंड सरकार के कोरोना वायरस के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंधों के बाद रद्द करने का फैसला किया गया था।

शोभित

वार्ता

More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image