खेलPosted at: Aug 19 2018 10:30PM
Shareमुझे जीत का भरोसा था: बजरंग
जकार्ता, 19 अगस्त (वार्ता) भारत के नए गोल्डन ब्वाय बजरंग पुनिया ने देश को 18वें एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने के बाद कहा कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा था।
बजरंग ने रविवार को 65 किग्रा फ्री स्टाइल वजन वर्ग के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से हराने के बाद कहा, “मुझे पूरा भरोसा था लेकिन मैं यह भी जानता था कि मुझे अपनी योजना पर डटे रहना है। हालांकि मुकाबले के दौरान जरूर कुछ चुनौती आई लेकिन मैं जापानी पहलवान को काबू करने में सफल रहा।”
हरियाणा के सोनीपत के बजरंग ने कहा, “यह मुश्किल मुकाबला था। मैं जब अच्छी बढ़त बना चुका था तब मुझे आक्रमण नहीं करना चाहिए था लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह रहा कि मैंने अंतिम सेकंडों में नियंत्रण बनाये रखा।”