Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
खेल


हार्दिक की जगह लेने नहीं खुद को साबित करने आया हूं : शिवम

हार्दिक की जगह लेने नहीं खुद को साबित करने आया हूं : शिवम

हैदराबाद, 04 दिसंबर (वार्ता) भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे आक्रामक खिलाड़ी की छवि रखते हैं और उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन इस युवा खिलाड़ी का मानना है कि वह हार्दिक की जगह लेने नहीं आए हैं बल्कि उन्हें खुद को साबित करना है।

भारत के लिए तीन ट्वंटी-20 मैच खेल चुके 26 वर्षीय शिवम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पूर्व बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में हार्दिक को लेकर किए गए पहले ही सवाल पर स्पष्ट कर दिया कि उनका लक्ष्य हार्दिक की जगह लेना नहीं बल्कि वह उन्हें मिले मौैकों को भुनाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, “भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है और मैं मौका मिलने पर खुद को साबित करना चाहूंगा।” मुंबई के ऑलराउंडर शिवम ने अपने तीनों टी-20 बंगलादेश के खिलाफ हाल की सीरीज में खेले थे और इस दौरान उन्होंने 30 रन पर तीन विकेट लेने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा।

हार्दिक अपनी पीठ की चोट के कारण एक महीने से अधिक समय से टीम से बाहर हैं और इंग्लैंड में सर्जरी कराने के बाद वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 शुक्रवार को होना है।

संवाददाता सम्मेलन में शिवम से पहला सवाल यही पूछा गया कि क्या वह टीम में हार्दिक की जगह लेना चाहते हैं, उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह हार्दिक की जगह लेने का मौका है बल्कि मेरा यह मानना है कि मुझे एक मौका मिला है और मुझे अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की पूरी कोशिश करुंगा।”

शिवम ने कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन का पूरा समर्थन है और हर कोई उनका मनोबल बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलता है और वह खुद को ड्रेसिंग रुम में सहज महसूस करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि एक अॉलराउंडर के तौर पर वह अपने फिटनेस स्तर को काफी महत्व देते हैं क्योंकि ऑलराउंडर को बल्ले और गेंद दोनों से अपनी भूमिका निभानी होती है।

ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज को एक अच्छी टी-20 टीम बताया लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय टीम यह सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।

राज, शोभित

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
image