Wednesday, Dec 4 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले मैदान पर समय बितना चाहता हूं:शमी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले मैदान पर समय बितना चाहता हूं:शमी

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले वह मैदान पर थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।

शमी ने गुरुग्राम में यूगेनिक्स हेयर साइंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी बहुत दूर है। उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, अभी मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं स्वयं को पूरा फिट रखूं और यह देखूं कि अगर मैं ऑस्ट्रेलिया गया तो पूरी तरह से फिट होकर वहां जाऊं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें किस तरह की गेंदबाजी करनी होगी। इसी कारण से मैं काफी बारीकी से उसकी तैयारी करना चाहता हूं। अगर वहां जाने से पहले मैंने मैदान पर कुछ समय बिताया तो मैं अच्छी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने में सफल रहूंगा।”

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल होने को लेकर कहा,“भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के बाद गेंदबाजी अभ्यास करने के बाद काफी अच्छा महसूस हुआ। इससे पहले मैं हाफ रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था और कल मैंने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी की।”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अगर मैं फिट हो जाऊं और मुझे 8-10 दिनों का समय मिल जाए, तो मैं एक या दो रणजी मैच खेलना चाहूंगा। जिस दिन भी मुझे लगा कि मुझे 20-30 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं होगी, और जिस दिन मुझे डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी, उस दिन से मैं मैदान पर खेलने के लिए चला जाऊंगा। मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जितना ज्यादा समय मैं मैदान पर बिताऊं, उतना ज्यादा अच्छा है।”

उन्होंने कहा, “2015 में भी मैं इतने ही समय के लिए टीम से बाहर था। इस तरह की इंजरी हमेशा हमें लड़ना सिखाती है। यह बहुत जरूरी होता है कि ऐसे समय में हम अपनी फिटनेस और ध्यान को सही रखें। एक चोट के बाद मैदान पर वापसी करना हमेशा कठिन होता और ऐसे समय में हमारा धैर्य ही हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।”

राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image