खेलPosted at: Jul 31 2024 7:37PM तीसरा ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं-सिंधु
पेरिस 31 जुलाई (वार्ता) भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कहा है कि वह तीसरा ओलंपिक पदक जीतना चाहती है।
सिंधु ने बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ 21-5, 21-10 से जीत के बाद यह बात कही।
सिंधु रियो 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य जीतने वाली एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 29 वर्षीय सिंधु के पास ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का अवसर है।
उन्होंने कहा, 'मैं तीसरा पदक जीतना चाहती हूं। मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग मुझसे कहते हैं हम आपसे पदक चाहते हैं' 'इसके साथ ही यह बहुत सारी जिम्मेदारियां दबाव के साथ आती हैं लेकिन मेरे लिए शांत रहना और एक समय में एक मैच जारी रखना महत्वपूर्ण है। मैं आसान जीत की उम्मीद नहीं कर सकती। मुझे पदक जीतने के लिए बहुत संघर्ष करना होगा।'
जांगिड़
वार्ता