Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
खेल


जब भी मौका मिलेगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा: मानवीर

जब भी मौका मिलेगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा: मानवीर

फार्तोदा (गोवा), 04 नवंबर (वार्ता) बेंच से निकलकर मैदान पर पहुंचे एफसी गोवा के मानवीर सिंह ने गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ इंजरी टाइम के अंतिम सेकेंडों में बराबरी का गोल दागा था और उनका कहना है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

पिछले तीन सीजन से एफसी गोवा के साथ खेल रहे मानवीर का यह केवल दूसरा गोल था। पिछले सीजन में वह 19 बार बतौर सबस्टिट्यूट मैदान पर उतरे थे, लेकिन इस सीजन उनके लिए चीजें काफी अच्छी दिखाई दे रही है। स्ट्राइकर मानवीर ने इस सीजन में पहले दो मैचों में चेन्न्यइन एफसी और बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अंतिम-11 में जगह बनाई थी। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन तीसरे मैच में वह बेंच पर बैठे थे। तीसरे मैच में इंजरी समय में ना केवल उन्होेंने बराबरी का गोल दागा बल्कि अपनी टीम को हार से भी बचा लिया।

मानवीर ने कहा, “जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं। पिछले सीजन में मैंने एक गोल किया था और एक में असिस्ट किया था। इस साल मैंने दो मैचों में अच्छी शुरूआत की और दोनों ही मैच मेरे लिए काफी अच्छे रहे।”

उन्होंने कहा, “तीसरे मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैं बेंच पर पर था और फिर उसके बाद सबस्टिट्यूट आकर मैंने बराबरी का गोल दागा। इस सीजन मैं शुरुआती टीम में था और मैंने अच्छा किया था। तीसरे मैच मेें मैं बेंच से आया और बराबरी का गोल किया। उस गोल से मैं बहुत खुश हूं और मैं ऐसे मौकों का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं।”

मानवीर ने टीम की गोल मशीन फेरान कोमोमिनास को लेकर कहा, “कोरामिनास के साथ खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह एक हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हैं। पिछले दो सीजन से वह लीग में टॉप स्कोरर रहे हैं। उनके निर्णय लेने की क्षमता और टच काफी शानदार है। मेरे और कोरोमिनास के बीच काफी कड़ा मुकाबला है और मैं अभ्यास के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। बाकी कोच के ऊपर है।”

उन्होंने कहा, “सर्जियो लोबेरा क्लब में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी ट्रेनिंग भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा है। उनके साथ ट्रेनिंग करने से आपको आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने तकनीकी रूप से हमारी स्किल और क्षमता को सुधारने में काफी मदद की है।”

राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image