Friday, Apr 26 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
दुनिया


आईएईए ने ईरान के पक्ष में दिया बयान

आईएईए ने ईरान के पक्ष में दिया बयान

जिनेवा, 22 जुलाई (वार्ता /स्पुतनिक)अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि परमाणु समझौते के तहत ईरान के प्रतिबद्धताओं से बाहर निकलने का मतलब यह नहीं है कि वह परमाणु हथियार विकसित कर रहा है

ग्रॉसी ने स्पेन के अखबार ‘एल पेस’ के साथ एक साक्षात्कार में यह बात कही है।

श्री ग्रॉसी ने कहा, “आज हमारा परमाणु कार्यक्रम वर्ष 2015 की तुलना में काफी बढ़ गया है। यह वृद्धि न केवल मात्रात्मक है, बल्कि गुणात्मक भी है। इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है, लेकिन कोई भी ऐसा देश नहीं है जो सैन्य रूप से विकसित नहीं है और 60 प्रतिशत तक के स्तर पर यूरेनियम संवर्धन करता है। ,”

सैनी,आशा

वार्ता

image