Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
खेल


बीसीसीआई को अब भी 10 कराेड़ अतिरिक्त डाॅलर की पेशकश

बीसीसीआई को अब भी 10 कराेड़ अतिरिक्त डाॅलर की पेशकश

दुबई, 27 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए राजस्व मॉडल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की हिस्सेदारी लगभग आधी कर दी गई है लेकिन आईसीसी की तरफ बीसीसीआई को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त पेशकश अब भी खुली हुई है। समझा जाता है कि आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बीसीसीआई के सचिव अनिरुद्ध चौधरी से कहा है कि क्रिकेट की शीर्ष संस्था अब भी भारतीय बोर्ड को अतिरिक्त 10 कराेड़ डाॅलर देनेे को तैयार है। नये राजस्व मॉडल के तहत बीसीसीआई को आईसीसी से 29.3 करोड़ डॉलर ही मिलने है। यदि इस 10 करोड़ डॉलर को जोड़ लिया जाए तो बीसीसीआई की हिस्सेदारी लगभग 40 करोड़ डॉलर पहुंच सकती है। बीसीसीआई ने इससे पहले आईसीसी चेयरमैन शशांक के 10 करोड़ डॉलर और देने की पेशकश को ठुकरा दिया था। बीसीसीअाई पुराने बिग थ्री मॉडल के तहत 57 करोड़ डॉलर के राजस्व की मांग कर रहा था। आईसीसी की बोर्ड की बैठक से पहले सचिव चौधरी और सीईआे राहुल जौहरी ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों तथा मनोहर के साथ चर्चा की थी। समझा जाता है कि बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजस्व मामले को लेकर कोई बीच का रास्ता निकालने में लगे हुये हैं और 44.5 करोड़ डॉलर के आकंड़े के करीब पहुंचना चाहते हैं जो प्रशासकों की समिति ने गत मार्च में मनोहर के साथ बातचीत में रखे थे। समझा जाता है कि मनोहर बीसीसीआई को खुश देखना चाहते हैं और इसी कारण भारतीय बोर्ड के लिये उम्मीद बंधी हुई है। मनोहर के निकटस्थ सूत्र के अनुसार मनोहर नहीं चाहते हैं कि बीसीसीआई को अलग-थलग छोड़ा जाए। यह भी कहा जा रहा है कि आईसीसी 10 करोड़ डॉलर की अपनी समझौते की पेशकश से आगे जा सकती है। एजाज राज वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image