Friday, Mar 29 2024 | Time 12:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आरोप साबित होने पर आत्महत्या कर लूंगा: जाधव

आरोप साबित होने पर आत्महत्या कर लूंगा: जाधव

कालाबुर्गी, 17 फरवरी (वार्ता) कर्नाटक में चिंचोली से कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने कहा है कि अगर यह आरोप साबित हो जाता है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

श्री जाधव ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर वादी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “ अगर वे अपने आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं सार्वजनिक रूप से आत्महत्या कर लूंगा।”

श्री जाधव ने 50 करोड़ रुपये और लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के बदले भाजपा में शामिल होने के आरोप को खारिज करते हुये कहा कि अधिक धन अर्जित करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

श्री जाधव ने कहा, “मैंने कई बार अपने चुनाव क्षेत्र की समस्याओं से पार्टी के नेताओं को अवगत कराया लेकिन हर बार उनकी प्रतिक्रिया से निराश हुआ। मेरे चुनाव क्षेत्र में विकास से संबंधित कोई काम नहीं हुआ है इसलिए मैं बहुत निराश हूं।”

दो बार विधायक रह चुके श्री जाधव ने हालांकि दावा किया है कि उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है जबकि पार्टी में सूत्रों ने पुष्टि की थी कि वह अगले महीने तक पार्टी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं।

 

More News
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
image