Friday, Apr 19 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालू ने सच का साथ दिया होता तो जेल नहीं जाते : सुशील

लालू ने सच का साथ दिया होता तो जेल नहीं जाते : सुशील

पटना 23 जून (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की मुलाकात और उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता भेंट करने पर तंज कसते हुये आज कहा कि यदि श्री यादव ने सच का साथ दिया होता तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “कृष्ण भक्त होने के नाते तेजप्रताप यादव ने भले ही चारा घोटाले में सजायाफ्ता अपने पिता लालू प्रसाद से मिल कर उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता की पवित्र प्रति भेंट की, लेकिन गीता पर हाथ रख कर लालू प्रसाद ने यदि सच का साथ दिया होता, तो न वे जेल में होते, न उनका परिवार गरीबों-गोपालकों के विकास की फिक्र करने की बजाय बेनामी सम्पत्ति बनाने में लिप्त हुआ होता।” उन्होंने कहा कि गीता कोई गिफ्ट आइटम नहीं बल्कि जीवन को सात्विक बनाने का मंत्र है।

श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति की वजह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय का एक और घोटाला उजागर करने में सफल हुई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन साल की शुरुआती जांच में पाया कि स्विट्जरलैंड से वायुसेना के लिए 75 ट्रेनर विमान खरीदने में जिस व्यक्ति को 350 करोड़ रुपये की दलाली दी गई, उसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में सम्पत्ति खरीदी।”

भाजपा नेता ने कहा कि जिनके शासनकाल में सामरिक खरीद में दलाली की सेंध लगा कर सेना को कमजोर रखने की साजिश हुई, वे सत्ता जाने के बाद सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, सबूत मांगते हैं या मजाक उड़ाते हैं।

सूरज

वार्ता

image