Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
भारत


सिद्धू को संभालना चाहिए था नया विभाग :अमरिंदर

सिद्धू को संभालना चाहिए था नया विभाग :अमरिंदर

नयी दिल्ली 15 जुलाई (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि श्री नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल में फेरबदल में बिजली जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया था और उन्हें इसका कार्यभार संभालना चाहिए था।

कैप्टन सिंह ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज कर कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के फेरबदल से संबंधित फैसला कांग्रेस हाईकमान की सलाह से किया जाता है ,इसलिये श्री सिद्धू की ओर से इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष को भेजना ठीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि श्री सिद्धू ने अब अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेज दिया है लेकिन वह इसे पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल में 17 में से 13 मंत्रियों के विभाग बदले गये थे। श्री सिद्धू ही एकमात्र ऐसे मंत्री थे जिनको इससे समस्या हुई है। फेरबदल का फ़ैसला मंत्रियों की कार्यशैली के आधार पर ही लिया गया था और श्री सिद्धू को अपना नया विभाग संभालना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि अभी धान रोपायी का सीजन है और श्री सिद्धू बीच में काम छाेड़कर चले गये। जब अन्य मंत्रियों ने अपने महकमे संभाल लिये तो उन्हें कौन सी दिक्कत थी। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी, उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिये था ।

कैप्टन सिंह ने कहा कि यदि श्री सिद्धू काम ही नहीं करना चाहते तो उसमें वह क्या कर सकते हैं। सरकार यदि कारगर ढंग से चलानी है तो अनुशासन जरूरी है । श्री सिद्धू से सुलह सफाई की कोशिश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। जब उनसे कोई मतभेद नहीं है तो समस्या की बात ही नहीं उठती ।



मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने इस महान समागम में शामिल होने की पुष्टि की है और इस समारोह को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के दौरान 31000 करोड़ रुपए के अनाज कर्ज का मसला भी उठा और प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इससे भली भाँति अवगत हैं।



उन्होंने कहा कि श्री सिद्धू को अहम महकमा बिजली विभाग दिया गया था जिसकी धान के सीजन के मौके पर जून से अक्तूबर महीने तक महत्ता बढ़ जाती है। पंजाब के कई हिस्सों में उपयुक्त बारिश नहीं हुई और बिजली की स्थिति पर रोज़ाना निगरानी रखने की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम अब वह स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह श्री गांधी से भी मुलाकात करेंगे।

संजीव शर्मा

वार्ता

More News
देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

23 Apr 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।

see more..
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
image