Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
खेल


विश्वकप जैसा प्रदर्शन रहा तो ओलंपिक में नतीजे अच्छे होंगे : मनु

विश्वकप जैसा प्रदर्शन रहा तो ओलंपिक में नतीजे अच्छे होंगे : मनु

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने उम्मीद जतायी है कि अगर विश्वकप जैसा प्रदर्शन रहा तो अगले साल होने वाले ओलंपिक में नतीजे उम्मीद के अनुरुप होंगे।

मनु और सौरभ चौधरी ने हाल ही ब्राजील में संपन्न हुए आईएसएसएफ विश्वकप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। मनु और सौरभ ने इस वर्ष चारों विश्वकप में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है।

मनु ने यूनीवार्ता से कहा, “हमने जिस तरह हाल में हुए विश्वकप में प्रदर्शन किया है उस हिसाब से अगले साल टोक्यो ओलंपिक में हम काफी अच्छा करेंगे। लेकिन हम कोई सीधा भरोसा नहीं दे सकते क्योंकि वहां कुछ भी संभव है। हालांकि मुझे भरोसा है कि रियो जैसा प्रदर्शन रहा तो भारत ओलंपिक में निशानेबाजी में बेहतर करेगा।”

अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर संतोष जताते हुये उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करुंगी। मैं जितनी ट्रेनिंग लूंगी उतना ही मेरे प्रदर्शन में सुधार होगा। सरकार द्वारा शुरु किए गए फिट इंडिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुन ने कहा कि यह युवाओं के लिए काफी लाभदायक है।”

युवा निशानेबाज़ ने कहा, “ऐसी योजनाओं से लोग काफी प्रेरित होते हैं, चाहे कोई खेल में हो या नहीं भी हो सभी के लिए यह फायदेमंद है। अगर कोई खेल से संबंधित नहीं है तो वह योगा कर सकते हैं। यह सरकार की अच्छी पहल है।”

शोभित प्रीति

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image