Thursday, Jan 23 2025 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
भारत


इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स पुरस्कार से सम्मानित

इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स पुरस्कार से सम्मानित

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (वार्ता) सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है।

इफको ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं। डॉ. कुरियन को वर्ष 2001 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।

रोशडेल पायनियर्स पुरस्कार इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) का सर्वोच्च सम्मान है। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। इसका उद्देश्य एक व्यक्ति या विशेष परिस्थितियों में एक सहकारी संगठन का सम्मान करना है, जिसने नवीन और वित्तीय रूप से टिकाऊ सहकारी गतिविधियों में योगदान दिया है और उनके सदस्यों को लाभ हुआ है।

केमिकल इंजीनियर डॉ. अवस्थी वर्ष 1976 में इफको में नियुक्त हुए। उनके नेतृत्व में इस सहकारी संस्था ने अपनी उत्पादन क्षमता में 292 प्रतिशत और संपत्ति में 688 प्रतिशत की वृद्धि की। उनके नेतृत्व में इफको ने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों ऐमें कदम रखा है। किसानों के लिए सफलतापूर्वक नवाचार और स्वदेशी नैनो उर्वरक विकसित किया है।

आईसीए के अध्यक्ष एरियल ग्वार्को ने भारत में पहली बार आयोजित हुए आईसीए के वैश्विक सहकारी सम्मेलन में एक विशेष समारोह के दौरान सोमवार देर शाम डॉ. अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया।

इफको लिमिटेड आईसीए और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की साझेदारी में आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 की मेजबानी कर रहा है। यह सम्मेलन 30 नवंबर को समाप्त होगा।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद डॉ. उदय अवस्थी ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण का प्रतीक है।

सत्या, यामिनी

वार्ता

More News
डीआरडीओ परेड में अग्रणी प्रौद्योगिकी और रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन करेगा

डीआरडीओ परेड में अग्रणी प्रौद्योगिकी और रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन करेगा

23 Jan 2025 | 3:46 PM

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ भारत को सशक्त बनाने और रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के अभियान के तहत कर्तव्य पथ पर 76 वें गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपने कुछ अग्रणी नवाचारों का प्रदर्शन करेगा।

see more..
कंफर्ट जोन से बचें, श्रेष्ठता, दक्षता पर फोकस करें युवा: मोदी

कंफर्ट जोन से बचें, श्रेष्ठता, दक्षता पर फोकस करें युवा: मोदी

23 Jan 2025 | 3:30 PM

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के युवाओं का आह्वान किया कि वे विकसित भारत के निर्माण के लिए आरामतलबी से दूर रह कर श्रेष्ठता, परिश्रम एवं दक्षता पर फोकस करके वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हासिल करें।

see more..
पराक्रम दिवस पर धनखड़ ने नेता जी को किया नमन

पराक्रम दिवस पर धनखड़ ने नेता जी को किया नमन

23 Jan 2025 | 12:32 PM

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा है कि उनकी निर्भीक देशभक्ति ने करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है।

see more..
समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगे धनखड़

समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगे धनखड़

23 Jan 2025 | 12:32 PM

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा पर रहेंगे और समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

see more..
ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले कड़ी सजा: राहुल

ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले कड़ी सजा: राहुल

23 Jan 2025 | 12:32 PM

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र में ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई लोगों की जान गई और कई अन्य के जख्मी होने की खबर अत्यंत दुखद है तथा इस तरह के हालात पैदा होने के पीछे के कारणों की पड़ताल कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

see more..
image