भारतPosted at: Nov 26 2024 7:49PM इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स पुरस्कार से सम्मानित
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (वार्ता) सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है।
इफको ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं। डॉ. कुरियन को वर्ष 2001 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
रोशडेल पायनियर्स पुरस्कार इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) का सर्वोच्च सम्मान है। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। इसका उद्देश्य एक व्यक्ति या विशेष परिस्थितियों में एक सहकारी संगठन का सम्मान करना है, जिसने नवीन और वित्तीय रूप से टिकाऊ सहकारी गतिविधियों में योगदान दिया है और उनके सदस्यों को लाभ हुआ है।
केमिकल इंजीनियर डॉ. अवस्थी वर्ष 1976 में इफको में नियुक्त हुए। उनके नेतृत्व में इस सहकारी संस्था ने अपनी उत्पादन क्षमता में 292 प्रतिशत और संपत्ति में 688 प्रतिशत की वृद्धि की। उनके नेतृत्व में इफको ने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों ऐमें कदम रखा है। किसानों के लिए सफलतापूर्वक नवाचार और स्वदेशी नैनो उर्वरक विकसित किया है।
आईसीए के अध्यक्ष एरियल ग्वार्को ने भारत में पहली बार आयोजित हुए आईसीए के वैश्विक सहकारी सम्मेलन में एक विशेष समारोह के दौरान सोमवार देर शाम डॉ. अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया।
इफको लिमिटेड आईसीए और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की साझेदारी में आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 की मेजबानी कर रहा है। यह सम्मेलन 30 नवंबर को समाप्त होगा।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद डॉ. उदय अवस्थी ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण का प्रतीक है।
सत्या, यामिनी
वार्ता